सहारनपुर: जिले में साइबर अपराध रोकने के लिए साइबर क्राइम थाना खोला जाएगा. जिले में बढ़ते साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए यह निर्णय लिया गया. अब पीड़ितों को दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा. साइबर क्राइम से संबंधित सभी समस्याओं का इस थाने में निस्तारण होगा. वहीं साइबर क्राइम के अपराधियों तक पहुंचने में पुलिस को भी मदद मिलेगी.
सहारनपुर में खुलेगा साइबर क्राइम थाना. - जिले में लगातार बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर साइबर थाना बनाए जाने की मंजूरी मिल गई है.
- जल्द ही जिले में भी साइबर थाना बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
- वर्तमान समय में साइबर क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है.
- साइबर क्राइम के अपराधी भोले-भाले लोगों को ठगी कर अपना शिकार बनाते हैं और उनसे अच्छी खासी रकम ऐंठ लेते हैं.
इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: गो सेवा के लिए अरुण कुमार आचार्य को मिला सम्मान
हालांकि यह भोले-भाले लोग थानों में अपनी शिकायत भी दर्ज कराते हैं, लेकिन इन्हें कोई ठोस समाधान नहीं मिल पाता है. लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम को देखते हुए साइबर थाना अब सहारनपुर में भी खुलने जा रहा है. शासन की मंजूरी मिलने के बाद अब जनपद में भी इसकी तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो गई है.
साइबर क्राइम को देखते हुए शासन स्तर से निर्णय लिया गया, जिसमें जनपद में एक साइबर थाना खोला जाएगा. आने वाले समय में साइबर क्राइम बढ़ेगा, क्योंकि लोग ज्यादा पढ़े लिखे होते जा रहे हैं. जिससे कि साइबर क्राइम भी आगे आगे और अधिक बढ़ेगा. इंटरनेट गांव देहात तक पूरी तरह से लगभग पहुंच चुका है, जिससे कि मोबाइल रिचार्ज से लेकर बैंक ट्रांजैक्शन तक ऑनलाइन हो गया है. जिसमें कहीं न कहीं साइबर क्राइम अपराधी इसका फायदा उठा लोगों को ठगने का काम करते हैं. सहारनपुर में साइबर थाना खुलने से पुलिस को भी अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलेगी.
-दिनेश कुमार पी, एसएसपी, सहारनपुर