सहारनपुर: लॉकडाउन का असर मजदूर, व्यापारी और किसानों पर साफ दिख रहा है. लेकिन अब इसे देशव्यापी लॉकडाउन का असर बागवानी पर भी दिखने लगा है. लॉकडाउन के कारण सभी तरह के आयोजनों ओर समारोह पर प्रतिबंध लग गया है. जिसका सीधा असर फूल उत्पादकों पर पड़ा है. फूल उत्पादक तैयार फूलों की फसलों को तोड़कर फेंकने को मजबूर है.
100 से ज्यादा पॉली हाउस-
सहारनपुर में 100 से ज्यादा पॉली हाउस हैं, जहां फूलों की खेती की जाती है. यहां से फूल सीधा दिल्ली की फूल मंडी में सप्लाई किया जाता है. जहां से ये डेकोरेशन के लिए देश भर में भेजे जाते हैं.