सहारनपुर:देवबंद की मंगलोर रोड स्थित रहमान कॉलोनी से दबंग निर्माणधीन मकान का गेट उखाड़ ले गए. पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
दबंग उखाड़ ले गए निर्माणधीन मकान का गेट - saharanpur rehman colony
सहारनपुर जिले में दबंग रहमान कॉलोनी से निर्माणधीन मकान का गेट उखाड़ ले गए. पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
रहमान कॉलोनी निवासी डॉ खलील अहमद खान ने कोतवाली में तहरीर दी. उन्होंने तहरीर में दबंगों पर अपने निर्माणाधीन मकान का गेट उखाड़कर ले जाने और घर के सामने अतिक्रमण करने का आरोप लगाया. साथ ही कार्रवाई की मांग की.
उन्होंने बताया कि कॉलोनी में अपनी बेटी फौजिया खलील के लिए मकान का निर्माण करा रहे हैं. मकान में आठ फीट का गेट लगाया था. सोमवार रात करीब दस बजे कुछ दबंग लोग जबरदस्ती गेट उखाड़ कर ले गए और घर के बाहर अतिक्रमण भी लिया. पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और गेट दिलाने की मांग की है.