उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हथियारबंद बदमाश दो युवकों से बाइक, नकदी और मोबाइल लूटे - सहारनपुर लूट की खबर

सहारनपुर में हथियार बंद बदमाशों ने दो युवकों से बाइक, मोबाइल व नकदी की लूट की है. विरोध करने पर बदमाशों ने पीड़ितों के साथ मारपीट भी की. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे.

बदमाशों ने की मार-पीट
बदमाशों ने की मार-पीट

By

Published : Mar 14, 2021, 5:09 PM IST

सहारनपुर: बेहट क्षेत्र में अपराधियों ने एक बार फिर से लूट को अंजाम दिया है. हथियार बंद बदमाश पुलिस को चुनौती देते हुए दो युवकों से बाइक, मोबाइल व नकदी लूट लिए. विरोध करने पर बदमाशों ने पीड़ितों के साथ मारपीट भी की. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे.

दो युवकों से अपराधियों ने की लूटपाट.

यह भी पढ़ें:फर्जी दस्तावेजों पर सहारनपुर में रह रहे दो बांग्लादेशी दबोचे

गाड़ी से गिराकर की लूट

यह पूरा मामला जनपद सहारनपुर की कोतवाली बेहट क्षेत्र का है. थाना मिर्जापुर इलाके के गांव समसपुर नौगांवा निवासी दो भाई यूनुस व मुंतजिर हरियाणा में ट्रैक्टर खरीदने गए थे. लेकिन किसी वजह से ट्रैक्टर नहीं खरीद सके. रात करीब 9 बजे वो लोग पठेड़ की ओर से वापस अपने गांव लौट रहे थे. जैसे ही वह चिलकाना रोड स्थित गांव रसूलपुर के पास पहुंचे, तभी पीछे से बाइक पर आ रहे तीन बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया. बदमाशों ने दोनों भाइयों से साढ़े नौ हजार नकदी, 2 मोबाइल और बाइक लूट ली.

सूझबूझ से बचाया रुपयों से भरा बैग

दोनों भाइयों के पास एक बैग में दो लाख छब्बीस हजार रुपये भी थे. लेकिन अच्छी बात ये रही कि बदमाश नोटों से भरा बैग नहीं लूट पाए. क्योंकि जैसे ही बदमाशों ने पीड़ितों को धक्का दिया, तो उन्होंने बैग वहीं अंधेरे में ही छोड़ दिया. जिससे उनका बैग बच गया. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश चिलकाना की ओर फरार हो गए. पीड़ितों ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर कोतवाली बेहट पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों से जानकारी लेने के बाद बदमाशों की तलाश की, लेकिन वो फरार हो चुके थे. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details