उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: बदमाशों ने ठेके पर की लूटपाट, हुए फरार - criminals looted money from alcohol shop in saharanpur

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक सरकारी शराब के ठेके पर सेल्समैन से चार अज्ञात बदमाशों ने 73 हजार रुपये लूट लिए. सेल्समैन के विरोध करने पर बदमाशों ने उसके सिर पर तमंचे से वार कर दिया और मौके से फरार हो गए.

सहारनपुर में शराब ठेके पर बदमाशों ने की लूट.

By

Published : Nov 18, 2019, 2:43 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:थाना सदर बाजार क्षेत्र के हिम्मतनगर में सरकारी शराब ठेके पर बदमाशों ने सेल्समैन से 73 हजार रुपये लूट लिए. सेल्समैन को तमंचे की बट से घायल कर लूट को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए.

सहारनपुर में शराब ठेके पर बदमाशों ने की लूट.
  • मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र के हिम्मतनगर सरकारी ठेके का है.
  • जहां चार बदमाशों ने सेल्समैन से 73 हजार रुपये लूट लिए.
  • ठेके पर मौजूद सेल्समैन को बदमाशों ने तमंचे की बट से वार कर घायल कर दिया.
  • घायल सेल्समैन को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया.
  • घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
  • मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने बारीकी से जांच-पड़ताल शुरू की.


रविवार रात 9:30 बजे जब मैं पूरे दिन की सेल के करीब 73 हजार का हिसाब कर रहा था. तभी तीन अज्ञात व्यक्तियों ने आकर देसी शराब का रेट पूछा तो मैने उन व्यक्तियों को रेट बता दिया. इसके बाद तीनों अज्ञात व्यक्तियों ने अंदर घुसकर पैसे उठाने की कोशिश की तो मेरी बदमाश से छीना झपटी हुई, जिसमें एक बदमाश ने तमंचे की बट से सिर पर वार कर दिया और 73 हजार रुपये छीनकर भाग गए.
-जय नारायण शर्मा, घायल सेल्समैन

रविवार रात को हिम्मतनगर में एक शराब के ठेके पर अज्ञात चार बदमाशों द्वारा 73 हजार रुपये की लूट की गई. बदमाशों ने सेल्समैन को घायल कर दिया. पुलिस द्वारा दो टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-दिनेश कुमार पी, एसएसपी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details