सहारनपुर:देवबंद नगर बाजार में हार्डवेयर की दुकान करने वाले व्यापारी से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. रंगदारी न देने पर बदमाशों ने व्यापारी और उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी भी दी है. रंगदारी मांगे जाने की घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में भारी रोष है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सुबह दुकान खोलते वक्त मिला धमकी भरा पत्र
- मोहल्ला जनकपुरी निवासी पंकज कोतवाली से कुछ ही दूरी पर हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं.
- मंगलवार सुबह पंकज अपनी दुकान पर पहुंचा तो उसे शटर के नीचे एक पत्र मिला.
- पत्र में दस लाख रुपये की मांग की गई थी और रकम न देने पर पंकज और उसके बेटे को जान से मारने की बात लिखी थी.
- खौफजदा व्यापारी ने घटना की जानकारी आसपास के दुकानदारों को दी.
- घटना की जानकारी मिलने से इलाके के सभी व्यापारियों में रोष फैल गया.
- पीड़ित व्यापारी पंकज ने नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी.