सहारनपुर:मुजफ्फरनगर के चरथावल में हुए पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने फरार आरोपी को पकड़ लिया है. बड़गांव पुलिस की मदद से दो बार घेराबंदी की गई. लगातार दो बार पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हुई. इस दौरान बदमाश घायल हो गया. जबकि एक सिपाही मामूली रूप से घायल हो गया.
सहारनपुर: पुलिस कस्टडी से भागा शातिर बदमाश मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार - यूपी पुलिस
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस और बदमाश के बीच लगातार दो बार मुठभेड़ हुई. दूसरे मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश को घायल हालत में गिरफ्तार करने में सफल हुई. जानकारी के अनुसार बदमाश पर 25 हजार का इनाम था. यह मुजफ्फरनगर पुलिस की गिरफ्त से चमका देकर फरार हो गया था.
सहारनपुर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में पुलिस की जीत
जानिए क्या है पूरा मामला
- मुजफ्फरनगर के चरथावल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गया था.
- मुठभेड़ के दौरान एक संदिग्ध आरोपी पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला था.
- पुलिस ने भागे आरोपी को पकड़ने के लिए बड़गांव पुलिस की मदद ली.
- थाना बड़गांव के मौरा पुलिया के पास बदमाशों और पुलिस के बीच फिर मुठभेड़ हुई.
- मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से गोली बारी हुई और बदमाश घायल हो गया.
- बदमाश घायल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
- बदमाश का नाम बाबर निवासी तीतरों बताया जा रहा है.
- फिलहाल घायल बदमाश का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
- बदमाश पर पुलिस प्रशासन की ओर से 25 हजार इनाम की घोषणा की गई थी.
- बदमाश ने हाल ही में एक डॉक्टर से रंगदारी भी मांगी थी.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST