सहारनपुर: सदर बाजार कोतवाली थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वे पुलिसकर्मियों पर फायर करते हुए भागने लगे. पुलिस की जवाबी फायरिंग में 15 हजार के इनामी बदमाश कादिर के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.
इनामी बदमाश गिरफ्तार
- मामला सदर बाजार कोतवाली थाना क्षेत्र के जेवी जैन कॉलेज रोड का है.
- रात लगभग 10:15 बजे पुलिस द्वारा अपराधियों के नियंत्रण के लिए चेकिंग की जा रही थी.
- चेकिंग के दौरान जब बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया गया तो वे पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे.
- पुलिस ने भी पीछा करते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया.
- घायल 15 हजार का इनामी बदमाश कादिर पकड़ा गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.
- पुलिस को पकड़े गये बदमाश के पास से बिना नंबर प्लेट की बाइक, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है.
- पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
- पुलिस ने बदमाश के फरार साथी की तलाश के लिए टीम लगाई है.