सहारनपुर:जनपद में शुक्रवार को हथिनीकुंड बैराज के पास दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तार बस ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. जिससे दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया. वहीं, दोनों शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एक बाइक पर सवार होकर तीन व्यक्ति हथिनीकुंड बैराज की ओर से आ रहे थे. जैसे ही वह ग्राम नौशेरा के पुल के पास पहुंचे तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बस ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दो लोगों की मौ पर ही दोमौत हो गई. जबकि तीसरा घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही हथिनीकुंड चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहट में भर्ती कराया. इसके बाद पुलिस ने दोनों मृतक युवकों की पहचन कराई.