उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बस ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर, दो सगे भाइयों की मौत, एक घायल - Accident at Hathnikund Barrage

सहारनपुर में बस ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें दो सगे भाइयों की मौके हो गई और एक घायल हो गया. पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 9:13 PM IST

सहारनपुर:जनपद में शुक्रवार को हथिनीकुंड बैराज के पास दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तार बस ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. जिससे दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया. वहीं, दोनों शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एक बाइक पर सवार होकर तीन व्यक्ति हथिनीकुंड बैराज की ओर से आ रहे थे. जैसे ही वह ग्राम नौशेरा के पुल के पास पहुंचे तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बस ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दो लोगों की मौ पर ही दोमौत हो गई. जबकि तीसरा घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही हथिनीकुंड चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहट में भर्ती कराया. इसके बाद पुलिस ने दोनों मृतक युवकों की पहचन कराई.

जिनकी पहचान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जन्झेडी निवासी सगे भाई मुर्शरफ (30) और मशरुर (25) के रूप में हुई. वहीं, घायल की पहचान ग्राम पठानपुरा निवासी बुद्धू (55) के तौर पर हुई है. पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद बस चालक बस को लेकर मौके से फरार हो गया. मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: बाइक सवारों ट्रक ने मारी टक्कर, भांजी की मौत और मामा गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें: टेंपो और पिकअप की आमने-सामने से भिड़ंत, दो महिलाओं की मौत और 6 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details