उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मामूली कहासुनी में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, अब जेल में कटेगी जिंदगी - भाइयों में मामूली विवाद

सहारनपुर में मामूली विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या (Younger brother killed elder brother) कर दी. पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
सहारनपुर में हत्या

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 8:34 PM IST

सहारनपुर:जिले में मामूली सी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की डंडे से सिर पर वार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी के सबसे बड़े भाई ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.

शुक्रवार देर रात थाना बड़गांव इलाके के गांव नन्हेड़ा खुर्द से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अनिल पुत्र राम रत्न से किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद अपने बड़े भाई रविंद्र के सिर में डंडे से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. परिजनों के मुताबिक, दोनों भाइयों में किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हुई थी. देर रात हुई कहासुनी देखते ही देखते इतनी बढ़ गई कि अनिल ने घर में रखे डंडे से रविंद्र के सिर पर वार कर दिया. इसके बाद आरोपी फरार हो गया. शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. परिजनों ने आनन फानन में पड़ोसियों की मदद से घायल रविंद्र को देवबंद अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रविंद्र की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

इसे भी पढ़े-दहेज की बलि चढ़ी एक विवाहिता, दहेज में कार न मिलने पर ससुरालीजन ने गला दबाकर की हत्या

पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर न सिर्फ बारीकी से इस मामले की जांच पड़ताल की, बल्कि परिजनों से भी पूछताछ की. मृतक के बड़े भाई बिजेंद्र ने अपने छोटे भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने शनिवार को फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक रविंद्र (40) की शादी नहीं हुई थी. घटना के समय दोनों भाई शराब पीकर घर आये थे. इसके बाद दोनों भाइयों में मामूली विवाद हो गया. इस दौरान छोटे भाई ने अपने सगे बड़े भाई के सिर पर डंडे से वार कर हत्या कर दी.

सीओ देवबंद अशोक कुमार सिसौदिया ने बताया कि नन्हेड़ा खुर्द में रविन्द्र (40) का अपने छोटे भाई अनिल के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने घर में रखे डंडे से भाई के सिर पर वार कर दिया. इससे रविंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के भाई की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़े-नौ दिन बाद लापता ऑटो चालक का शव जंगल में मिला, आधा शरीर कुत्तों ने खाया, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details