सहारनपुर: सरसावा इलाके में शनिवार की सुबह दिन निकलते ही दर्दनाक हादसा हो गया. नकुड़-सरसावा रोड पर तेज रफ्तार से जा रहे खाली डंपर ने दो सगी बहनों को कुचल दिया. हादसे में एक बहन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दूसरी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दोनों बहनें सुबह-सुबह अपनी मां के साथ मंदिर में भगवान के दर्शन कर घर लौट रही थी.
जानकारी के मुताबिक गांव नवादा निवासी संजय कुमार रोजगार के लिए बाहर रहते हैं. जबकि उनकी पत्नी अपनी दो बेटियों के साथ गांव में ही रह रही थी. शनिवार की सुबह सवेरे मां अपनी बेटियों 12 वर्षीय अवनिका और 10 वर्षीय अवन्या के साथ सरसावा इलाके के गांव बनखेड़ी के प्रसिद्ध मंदिर में भगवान महादेव के दर्शन करने गई थी. तीनों सुबह करीब पांच बजे दर्शन करके वापस घर लौट रही थी. इसी दौरान नकुड़ की ओर से आ रहे खाली डंपर ने मां और दोनों बेटियों को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान मां तो किसी तरह संभल गईं लेकिन दोनों बेटियां नही संभल पाई और तेज रफ्तार डंपर ने दोनों को कुचल दिया. इस हादसे में एक बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई.
इसे भी पढ़े-गाड़ी के पास खड़े सिपाही को ट्रक ने मारी टक्कर, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत