घटना का खुलासा करते एसपी देहात सागर जैन. सहारनपुर: जिला पुलिस ने बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र में ठगी के एक मामले का खुलासा किया है. घर में गड़ा खजाना निकालने के नाम पर एक तांत्रिक लोगों को ठगता था, जिसे पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. तांत्रिक के पास से ठगी के चार लाख रुपये नगद और पीली धातु के बने नकली जेवरात और मूर्तियां बरामद की गई हैं. तांत्रिक के दो साथी भी ठगी में उसका साथ देते थे, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
मटके में होते थे पीली धातु के नकली सामान एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि क्षेत्र के ही ईस्माइलपुर के रहने वाले एक व्यक्ति नईयर पर तंत्र-मंत्र से लोगों को ठगने की शिकायत मिली थी. वो दारुल उलूम देवबंद से पढ़ाई करता था. नईयर लोगों के घरों में पुरखों द्वारा गाड़े धन और जेवरात से भरा मटका होना बताता था. इसके बाद सोने-चांदी से भरे मटके को निकालने के नाम पर मोटी रकम ऐंठ लेता था. वह ऐसे परिवार को अपना शिकार बनाता था, जिनके पास पैसा हो या फिर हाल ही में किसी ने जमीन बेच कर पैसा इकट्ठा किया हो. अमीर बनने के लालच में लोग अंधविश्वास का शिकार हो जाते थे. इसका फायदा उठाकर नईयर उन्हें ठग लेता थे. पुलिस ने सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
पुलिस ने मटके में बरामद किया पीली धातु के नकली मूर्तियां. ऐसे हुआ खुलासाः एसपी देहात के अनुसार, क्षेत्र के ही रहने वालेसोमदत्त की पत्नी बीमार रहती थी. पत्नी के इलाज के लिए सोमदत्त ने अपनी जमीन बेची थी. इसके बाद सोमदत के चाचा प्रेमचंद और एक अन्य व्यक्ति सुल्तान ने तांत्रिक नईयर से सोमदत्त को मिलवाया था. झांसे में लेकर प्रेमचंद ने सोमदत्त को घर की मिट्टी लेकर तांत्रिक के पास चलने को कहा. मिट्टी लेकर पहुंचने पर तांत्रिक ने घर में गलत साया बताकर उसे डरा दिया. उसने भूत-प्रेत के साये की वजह से पत्नी के बीमार रहने की बात कही थी. घर में पुरखों का खजाना दबा होने का दावा किया:मिटटी को देखने के बाद तांत्रिक ने सोमदत्त के घर में पुरखों की दौलत गड़े होने की बात भी कही थी. इसके बाद उसने सुल्तान के साथ मिलकर रात के अंधेरे में सोमदत्त के घर में जाकर एक मटका दबा दिया था. अगले दिन उसने तंत्र-मंत्र का क्रियाकलाप कर मटका बाहर निकाला और सोमदत्त के हाथों में थमा दिया था. इसके बदले उसने सोमदत्त से 4.50 लाख रुपये लिए थे और मटके को 41 दिन बाद खोलने की बात कहकर फरार हो गया था.
ये भी पढ़ेंःCrime News : यूपी ATS ने जाली नोटों के इनामी तस्कर को वाराणसी से किया गिरफ्तार