उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माफिया हाजी इकबाल पर प्रशासन का शिकंजा, लखनऊ और नोएडा में अरबों की संपत्ति की कुर्क - Haji Iqbal Property seized worth billions

मंगलवार को सहारनपुर के भगोड़े खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला की नोएडा और लखनऊ की संपत्ति को पुलिस ने जब्त कर लिया. हाजी इकबाल पर महिला उत्पीड़न, धोखाधड़ी और सरकारी सम्पत्तियों पर कब्जा करने समेत कई गंभीर अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं.

Crime news Saharanpur
Crime news Saharanpur

By

Published : Jun 21, 2023, 8:59 AM IST

कार्रवाई की जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा

सहारनपुरः पूर्व एमएलसी और खनन माफिया हाजी मोहम्मद इकबाल उर्फ बाला पर शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस प्रशासन लगातार उसकी संपत्तियों को सीज करने में जुटा हुआ है. लखनऊ और नोएडा में भी पुलिस टीमें सीधी कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं. दोनों जिलों में पुलिस ने मंगलवार को 312 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया. वहीं, सहारनपुर पुलिस ने हाजी मोहम्मद इकबाल की अब तक करीब 500 करोड़ की संपत्ति सीज की है.

दरअसल, हाजी मोहम्मद इकबाल को सहारनपुर प्रशासन ने खनन माफिया घोषित किया है. उसके खिलाफ महिला उत्पीड़न, धोखाधड़ी और सरकारी सम्पत्तियों पर कब्जा समेत कई गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं. उसके ऊपर प्रशासन ने 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है. वह कई मुकदमों में वांछित चल रहा है. हाजी इकबाल के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई पूर्व से ही प्रचलित है. इसको लेकर बाला पर शिकंजा कसते हुए सहारनपुर पुलिस अब तक 5 अरब से अधिक की सम्पत्ति को जब्त कर चुकी है. इसी कड़ी में मंगलवार को सहारनपुर के बाद नोएडा और लखनऊ में भी बाला की सम्पत्तियों को सीज किया गया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि, गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे एक लाख रुपए के इनामी भगोड़े खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला के पर बड़ी कार्रवाई की गई है. लखनऊ के गोमतीनगर स्थित ए-2/ 17 विशाल खंड में 7 करोड़ रुपये के कीमत की संपत्ति, गौतमबुद्धनगर स्थित लगभग 305 करोड़ रुपए कीमत की संपत्ति कुर्क की गई है.

ये भी पढ़ेंःलापरवाही के आरोप में मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता को चार्जशीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details