सहारनपुर:एक परिवार को शादी में मोहल्ले के कुछ लोगों नहीं बुलाना मंहगा पड़ गया. शादी की दावत न मिलने से दबंगों ने मारपीट करने के साथ मेहमानों पर भी पथराव किया. इतना ही नहीं, जान से मारने की धमकी भी दी. दबंगों की मारपीट में दुल्हन की बहन समेत कई लोग घायल हो गए. पीड़ित ने एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, कुतुबशेर थाना क्षेत्र के एकता कॉलोनी में 8 जुलाई को एक शादी थी. एक निजी मैरिज होम में रुहिना और कबीर का निकाह होना था. शादी की दावत में दुल्हन के पिता ने अपने रिश्तेदारों और शुभचिंतकों को बुलाया हुआ था. लेकिन, अपने ही मोहल्ले के रहने वाले अरशद, बिलाल, असद, युसूफ और आमिर को नहीं बुलाया. शादी का न्योता न मिलना इन्हें इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने लड़की के परिवार पर हमला बोल दिया. दबंगों ने एक टोली बनाकर न सिर्फ मारपीट की, बल्कि पथराव भी किया.
दुल्हन के भाई अफसान ने सोमवार को एसएसपी डॉ. विपिन ताडा को शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि मोहल्ले के रहने वाले कुछ लोगों को उसने बहन की शादी में नहीं बुलाया था. सब बिना बुलाए ही शादी समारोह में पहुंच गए. इसके बाद दावत न देने की बात करते हुए मारपीट शुरू कर दी. सभी ने शराब पी हुई थी और उनसे शराब के लिए पैसों की मांग कर रहे थे. अफसान ने बताया कि जब उसने पैसे देने से मना किया, तो बहनोई शाह हारुन से 22 हजार रुपये छीन लिए. मारपीट में उसके बहनोई शाह हारुन और छोटी बहन मन्तशां को चोट आ गई.