उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संपत्ति के विवाद में रिश्तों का खून : छोटे भाई ने भाड़े के शूटरों से करवा दी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - सहारनपुर संपत्ति विवाद शूटर हत्या

सहारनपुर में संपत्ति के विवाद (property disputes) में छोटा भाई ही बड़े भाई की जान का दुश्मन बन गया. भाड़े के शूटरों से बड़े भाई की हत्या करवा दी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 7:29 PM IST

सहारनपुर : जिले के बड़गांव में संपत्ति के विवाद में गुरुवार रात किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या छोटे भाई ने भाड़े के शूटरों से करवाई. पुलिस ने छोटे भाई को हिरासत में लिया तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. अब पुलिस इस वारदात में शामिल लोगों की तलाश कर रही है.

सीओ देवबंद अशोक सिसौदिया के मुताबिक देवेंद्र सिंह (42) के परिवार में कुछ दिनों से संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. छोटा भाई जितेंद्र नोएडा में काम करता है और सपरिवार वहीं रहता है. दो-तीन दिन से वह बड़गांव अपने घर पर आया हुआ था. देवेंद्र की पत्नी की 12 साल पहले जलकर मौत हो गई थी. इसके बाद देवेंद्र के ससुर ने उसके नाम की जमीन उसके दो बेटों के नाम करवा दी थी.

पुलिस के मुताबिक परिवार के लोग घर के मुखिया सत्येंद्र सिंह पर दबाव डाल रहे थे कि वह अपने जीते-जी जमीन का न्यायोचित बंटवारा कर दें. पुलिस को यह जानकारी मिली कि देवेंद्र की हत्या से ठीक पहले उसका छोटा भाई जितेंद्र बाइक लेकर खेत पर गया था. पूछताछ में सामने आया कि जितेंद्र अपने बड़े भाई के पास बैठे मजदूर को बहाना बनाकर साथ ले गया. उसके तत्काल बाद अज्ञात हत्यारों ने पिस्टल से एक गोली देवेंद्र के माथे और एक गोली छाती में मारकर उसकी जान ले ली. कुछ देर बाद देवेंद्र की हत्या की जानकारी परिजनों को लगी. उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो चारपाई पर देवेंद्र का खून से लथपथ शव पड़ा था.उसका मोबाइल भी पास ही चारपाई पर रखा हुआ था.

सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष बड़गांव विशाल श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतक के पिता ने इस मामले में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के छोटे भाई जितेंद्र सिंह को हिरासत में लिया, जिससे पूछताछ के बाद सामने आया कि संपत्ति के विवाद में भाड़े के हत्यारों से देवेंद्र पर गोली चलवाई गई.

यह भी पढ़ें : ट्रेनी इंस्पेक्टर की पत्नी ने की आत्महत्या, लव मैरिज के बाद दहेज लिए प्रताड़ित कर रहे ससुरालीजन

यह भी पढ़ें : खुर्जा कोतवाली हवालात में युवक की मौत मामले में होगी आरोपी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी, डर से इंस्पेक्टर फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details