सहारनपुर : जिले के बड़गांव में संपत्ति के विवाद में गुरुवार रात किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या छोटे भाई ने भाड़े के शूटरों से करवाई. पुलिस ने छोटे भाई को हिरासत में लिया तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. अब पुलिस इस वारदात में शामिल लोगों की तलाश कर रही है.
सीओ देवबंद अशोक सिसौदिया के मुताबिक देवेंद्र सिंह (42) के परिवार में कुछ दिनों से संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. छोटा भाई जितेंद्र नोएडा में काम करता है और सपरिवार वहीं रहता है. दो-तीन दिन से वह बड़गांव अपने घर पर आया हुआ था. देवेंद्र की पत्नी की 12 साल पहले जलकर मौत हो गई थी. इसके बाद देवेंद्र के ससुर ने उसके नाम की जमीन उसके दो बेटों के नाम करवा दी थी.
पुलिस के मुताबिक परिवार के लोग घर के मुखिया सत्येंद्र सिंह पर दबाव डाल रहे थे कि वह अपने जीते-जी जमीन का न्यायोचित बंटवारा कर दें. पुलिस को यह जानकारी मिली कि देवेंद्र की हत्या से ठीक पहले उसका छोटा भाई जितेंद्र बाइक लेकर खेत पर गया था. पूछताछ में सामने आया कि जितेंद्र अपने बड़े भाई के पास बैठे मजदूर को बहाना बनाकर साथ ले गया. उसके तत्काल बाद अज्ञात हत्यारों ने पिस्टल से एक गोली देवेंद्र के माथे और एक गोली छाती में मारकर उसकी जान ले ली. कुछ देर बाद देवेंद्र की हत्या की जानकारी परिजनों को लगी. उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो चारपाई पर देवेंद्र का खून से लथपथ शव पड़ा था.उसका मोबाइल भी पास ही चारपाई पर रखा हुआ था.