सहारनपुर: जनपद में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक कांवड़िया की मौत हो गई. जबकि एक महिला समेत दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सहारनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
हरियाणा के अंबाला निवासी बाइक सवार कांवड़िया बादल (30) और मीनाक्षी अपने एक साथी के साथ हरिद्वार से कांवड़ लेकर सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी इलाके में पहुंचे थे. जैसे ही उनकी बाइक देहरादून-अंबाला हाईवे पर थाना गागलहेड़ी इलाके के भाभरी मोड़ पर पहुंची. इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में तीनों लोग बाइक के साथ सड़क पर गिर पड़े. इस हादसे में कांवड़िया बादल की मौके पर मौत हो गई. जबकि मीनाक्षी और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सहारनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया. एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि बाइक सवार अंबाला के रहने वाले हैं. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है. इस हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है.