सहारनपुर : जिले के थाना कुतुबशेर इलाके में एक पति ने डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी. महिला कई दिनों से बीमार चल रही थी. वह बिस्तर पर ही रहती थी. पत्नी की सेवा करने के बजाय पति उससे लड़ता-झगड़ता रहता था. गुरुवार की रात महिला बीमार के कारण बिस्तर से उठ नहीं पाई. उसने बिस्तर पर ही शौच कर दिया. इससे नाराज पति ने उसे मार डाला. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है.
पहले थप्पड़ मारा फिर उठाकर पटका :एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि मोहल्ला नवीनगर निवासी 28 साल की अलका का विवाह करीब 10 साल पहले न्यू शारदा नगर के रहने वाले संदीप कुमार के साथ हुआ था. उनका कोई बच्चा नहीं था. संदीप अलका के साथ शारदा नगर के मकान में अकेला ही रहता था. संदीप अक्सर अलका से झगड़ा करता था. उसे पीटता भी था. इससे तनाव में आकर अलका बीमार रहने लगी. कई दिनों से उसे बुखार आ रहा था. वह बिस्तर से उठ भी नहीं पा रही थी. गुरुवार की देर रात महिला बिस्तर से उठ नहीं पाई. इससे उसने बिस्तर पर ही शौच कर दिया. गुस्साए पति ने अलका को खूब खरी-खोटी सुनाई. संदीप ने पहले थप्पड़ों से मारा. इसके बाद बिस्तर से उठाकर दीवार की तरफ धक्का दे दिया. संदीप ने उसको डंडे से पीट-पीटकर मार डाला.