सहारनपुर:जनपद से गोकशी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पिता के इंतकाल के बाद दावत के लिए मीट का प्रबंध करने के लिए गोकशी किया गया था. इसके बाद कंकाल को गांव के बाहर फेंक दिया गया था. इस मामले में 4 अभियुक्तों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.
मामला जनपद के थाना बेहट इलाके के गांव शेखपुरा का है. यहां 8 अगस्त को गांव निवासी नफीस के पिता अफजाल का इंतकाल हो गया था. इस्लाम में इंतकाल के बाद परंपरा है कि मृतक के परिवार की ओर से मैयत में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए नॉनवेज बिरयानी खिलाई जाती है. लेकिन पिता की मौत के बाद नफीस के पास इतना बजट नहीं था कि वह सभी मेहमानों के लिए मीट की बिरयानी की व्यवस्था कर सके. जिसके चलते नफीस ने अपने चचेरे भाई अताउर्रहमान को सस्ते मीट का इंतजाम करने के लिए कहा था. इसके बाद में गांव में घूम रही गोवंश का वध कर मेहमानों के लिए नॉनवेज बिरयानी बनाई.
गाय के कंकाल और खाल बरामदःएसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना बेहट पुलिस को मुखबिर की सूचना पर गांव शेखपुरा के बाहर जंगल से बोरे में गाय का कंकाल को बरामद हुआ है. पुलिस ने कंकाल की जांच कराई तो जांच में गाय का निकला. जिसके बाद थाना बेहट पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई. गौकशी करने वालों में मुंतजीर, मुकीम, नफीस और अताउर्रहमान, बुद्धन, इरशाद, अमजद, फरमान का नाम सामने आया. इसके बाद बेहट पुलिस ने गांव में दबिश देकर मुंतजीर, मुकीम, नफीस और अताउर्रहमान को गिरफ्तार कर लिया. जबकि बुद्धन, इरशाद, अमजद और फरमान फरार हो गए. पुलिस गौकशी के चारों फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है. एसपी देहात ने बताया कि गाय को पकड़कर बुद्धन के घेर में ले जाकर काटा गया था. यहीं से नफीस ने गाय का मीट अपने घर भेज दिया. जहां गाय के मीट से खाना बनाया गया और कंकाल और खाल को बोरे में बंद कर सुनसान जगह पर फेंक दिया गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कुल्हाड़ी, तीन छूरे, एक लकड़ी का गट्टा, एक रस्सा और एक बाइक बरामद की है.