सहारनपुर:जनपद के कोतवाली बेहट क्षेत्र में बाग में युवक का लहूलुहान हालत में शव मिला. ग्रामीणों द्वारा युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं, सीओ सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पुलिस शव की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी है.
शव की नहीं हो पाई पहचान :बेहट क्षेत्र में रविवार की सुबह उसंड़ संपर्क मार्ग से कादरपुर जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक युवक का खून से लथपथ शव पेड़ के नीचे मिला. खेतों की तरफ गए ग्रामीणों ने कादरपुर के प्रधान को शव पड़े होने की सूचना दी. प्रधान ने कोतवाली बेहट को मामले से अवगत कराया. खबर मिलते ही कोतवाली बेहट पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में सीओ बेहट रुचि गुप्ता ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगो से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी.