उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाग में मिला युवक का खून से लथपथ शव, ग्रामीण बोले- हत्या हुई है, जांच में जुटी पुलिस - Dead body of youth found in Saharanpur

सहारनपुर में बाग में एक युवक का शव (Youngman Dead body Garden) मिला. पुलिस युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है. वहीं, युवक की हत्या की आशंका जताई गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 3, 2023, 10:55 PM IST

सहारनपुर:जनपद के कोतवाली बेहट क्षेत्र में बाग में युवक का लहूलुहान हालत में शव मिला. ग्रामीणों द्वारा युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं, सीओ सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पुलिस शव की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी है.

शव की नहीं हो पाई पहचान :बेहट क्षेत्र में रविवार की सुबह उसंड़ संपर्क मार्ग से कादरपुर जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक युवक का खून से लथपथ शव पेड़ के नीचे मिला. खेतों की तरफ गए ग्रामीणों ने कादरपुर के प्रधान को शव पड़े होने की सूचना दी. प्रधान ने कोतवाली बेहट को मामले से अवगत कराया. खबर मिलते ही कोतवाली बेहट पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में सीओ बेहट रुचि गुप्ता ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगो से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

पुलिस को मिली आरी और चाबी :प्रथम दृष्टया यहीं माना जा रहा है कि युवक की हत्या की गई है. शव खून से लथपथ था और मृतक की आंख के ऊपर चोट का निशान था. पुलिस को शव के पास से लकड़ी काटने की आरी और एक बाइक की चाबी भी पड़ी मिली है. जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि फोटो से मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. युवक की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी पता चल पाएगा.

यह भी पढ़ें: Crime News : महिला मित्र से मिलने पहुंचे युवक की हत्या, सड़क किनारे अर्धनग्न अवस्था में मिला शव

यह भी पढे़ं: ऑनर किलिंग : प्रेमी-प्रेमिका की हत्या, गन्ने के खेत में फेंका युवक का शव, युवती की लाश को नदी किनारे दफनाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details