सहारनपुरः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में यूपी पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. शनिवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा. मुठभेड़ में पुलिस का एक सिपाही भी घायल हो गया है. बदमाश के पास से पांच हजार रुपए नकद, एक बाइक, एक तमंचा और कई कारतूस पुलिस ने बरामद किए हैं. पुलिस ने घायल बदमाश और पुलिस कर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
बता दें कि शनिवार सुबह थाना नकुड़ में तैनात उपनिरीक्षक बीरबल सिंह पुलिस फोर्स के साथ टॉवर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक बाइक से दो युवक पहुंचे. पुलिस ने युवकों को रुकने का इशारा किया तो युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी. बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए रसूलपुर जाने वाले कच्चे रास्ते पर जंगल की ओर भागने लगे. इस दौरान थाना नकुड़ का एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हुआ. सूचना मिलते ही थाना नकुड़ प्रभारी और थानाध्यक्ष सरसावा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बदमाशों को घेर लिय़ा और मुठभेड़ शुरू हो गई.