उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पानी देखने गया 10 वर्षीय बच्चा नाले में गिरा, डूबकर हुई मौत - नाले में गिरने से 10 साल के बच्चे की मौत

सहारनपुर में नाले में गिरने से 10 साल के बालक की मौत हो गई. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौप दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 11, 2023, 8:24 PM IST

सहारनपुर:जिले के बेहट तहसील क्षेत्र के एक गांव में 10 साल के बच्चे की नाले में डूबने से मौत हो गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला. बच्चे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी नरेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.

जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नौगांवा बेगमपुर निवासी अनवर का बेटा शोएब (10) मंगलवार को गांव के नाले में आए तेज बहाव को देखने गया था. इस दौरान अचानक से शोएब का पैर फिसल गया. जब तक मौके पर मौजूद ग्रामीण शोएब को नाले से निकाल पाते उसकी डूबने से मौत हो गई. हालांकि, कुछ देर बाद ग्रामीणों ने बालक के शव को नाले से बाहर निकाल लिया. सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी दीपक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट रूचि गुप्ता, नायाब तहसीलदार अनिल कुमार भी मौके पर पहुंचे ओर ग्राम प्रधान मौहम्मद इकराम, लोकेश धीमान,असलम प्रधान, शिवकुमार, अशोक कुमार पर मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की. लेकिन, शोएब के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने के लिए मना कर दिया. पुलिस के आलाअधिकारियों ने परिजनों को काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं हुए. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनाम भरकर परिजनों को सौंप दिया.

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद से लापता एक परिवार के 4 ट्रेन से जा रहे थे दिल्ली, ऐसे हुए बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details