सहारनपुर: जिले के कस्बा तीतरो में पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े का विवाह कराया है. दरअसल, अंकित और शालू के बीच प्रेम संबंध चल रहा था. लॉकडाउन के दौरान दोनों ने साथ जीने और मरने की कसमें खाई और शादी करनी चाही, लेकिन दोनों के परिजनों ने नाराजगी जताते हुए शादी से इनकार कर दिया.
सहारनपुर : लॉकडाउन में प्यार चढ़ा परवान, पुलिस ने मंदिर में कराई शादी - uttar pradesh news
सहारनपुर में पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े की शादी कराई. पुलिक की मौजूदगी में प्रेमी जोड़े ने स्थानीय रविदास मंदिर में सात फेरे लिए. प्रेमी जोड़े के शादी करने के फैसले से दोनों के परिजन नाराज चल रहे थे. पुलिस के समझाने पर दोनों के परिजन शादी के लिए राजी हो गए और शादी में शिरकत की.
सोमवार को शालू और अंकित जैसे तैसे चौकी प्रभारी मुकेश दिनकर के पास पहुंचे, जहां उन्होंने बालिग होने की बात कही और विवाह करने की इच्छा जताई. उन्होंने परिजनों से जान का खतरा बताकर कार्रवाई की मांग की. विवाह नहीं होने पर दोनों से जान देने की धमकी भी दे डाली.
चौकी प्रभारी मुकेश दिनकर के समझाने पर दोनों के परिजन शादी के लिए राजी हो गए. पुलिस ने कस्बे के रविदास मंदिर में पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी की सभी रस्मों को पूरा कराया. प्रेमी जोड़े ने परिजनों की मौजूदगी में सात फेरे लिए.