सहारनपुर: जनपद में गंगोह विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के किरत सिंह ने जीत दर्ज की है. 21 अक्टूबर को सहारनपुर की गंगोह विधानसभा सीट पर मतदान हुआ था. इस सीट पर बीजेपी से किरत सिंह, बसपा से चौधरी इरशाद, सपा से इंद्रसेन और कांग्रेस से नोमान मसूद चुनावी मैदान में थे.
सहारनपुर उपचुनाव: गंगोह विधानसभा सीट पर बीजेपी के किरत सिंह जीते - 21 अक्टूबर को मतदान
सहारनपुर की गंगोह विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी के किरत सिंह ने जीत दर्ज की है. इस विधानसभा सीट के लिए 21 अक्टूबर को मतदान हुआ था.
यूपी उपचुनाव के नतीजे.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में सहारनपुर की गंगोह विधानसभा से मौजूदा विधायक प्रदीप चौधरी कैराना से सांसद चुने गए, जिसके बाद से यह सीट खाली चल रही थी, इस वजह से यहां उपचुनाव हुआ है.
अगर बात करें गंगोह विधानसभा सीट की तो लगभग तीन लाख 70 हजार मतदाता हैं, जिन्होंने 21 अक्टूबर को मतदान कर ईवीएम में अपना मत बंद कर दिया था, जिसके बाद 24 अक्टूबर को चारों प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. 21 अक्टूबर को हुए मतदान में लगभग 63 फीसदी मतदान हुआ था.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST