सहारनपुर: जनपद के कस्बा देवबन्द में दबंगई का वीडियो सामने आया है. जहां पैसों के लेनदेन के मामले में दबंगों ने एक शख्स की जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित शख्स इमलिया गांव का पूर्व प्रधान है. पीड़ित प्रधान ने थाने में तहरीर देकर पूर्व पार्षद समेत दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं प्रधान की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सहारनपुर: पार्षद ने पूर्व प्रधान को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल - पूर्व प्रधान की पिटाई
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पैसे के लेन-देन को लेकर पार्षद और पूर्व ग्राम प्रधान के बीच विवाद हो गया. पार्षद के द्वारा की गई पूर्व प्रधान की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला संज्ञान में आने पर पुलिस जांच की बात कह रही है.
पूर्व प्रधान को पिटते सभासद
पूर्व प्रधान की पिटाई के बाद वायरल हुआ वीडियो
- गांव इमलिया के पूर्व ग्राम प्रधान पप्पू और पार्षद आरिफ गुब्बारा के बीच पैसों के लेनदेन का मामला चल रहा था.
- पूर्व पार्षद ने अपने साथी के साथ मिलकर पूर्व प्रधान पप्पू को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर: नहर में पड़ा मिला युवक का अज्ञात शव, हत्या की आशंका
- पप्पू अपनी गलती पूछता रहा, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी.
- मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर जमा भीड़ ने पप्पू को छुड़ाया.
- पप्पू ने थाने में तहरीर देकर दंबगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
- तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की बात कही है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST