उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में बनने जा रही कोरोना टेस्टिंग लैब, तैयारी शुरू - कोरोना वायरस

सहारनपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरना की टेस्टिंग लैब के लिए काम शुरू हो गया है. लैब बनते ही जिले में कोरोना जांच की प्रक्रिया में तेजी आएगी.

saharanpur news
राजकीय मेडिकल कॉलेज

By

Published : May 16, 2020, 6:10 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 टेस्टिंग लैब बनाने की तैयारी चल रही है. टेस्टिंग लैब बनने से जनपद वासियों को इलाज में राहत के साथ-साथ कोरोना जांच की प्रक्रिया में भी तेजी आएगी.

6 हफ्ते के अंदर बनेगी टेस्टिंग लैब
सहारनपुर जिले में कोई टेस्टिंग लैब नहीं होने के कारण कोरोना वायरस की जांच के लिए हजारों लोगों के सैंपल बाहर भेजे जा चुके हैं. जिनके रिपोर्ट आने में काफी समय लग रहा है. इस समस्या को देखते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज में टेस्टिंग लैब बनाए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. टेस्टिंग लैब लगभग 6 हफ्ते के अंदर बनकर तैयार हो जाएगी. टेस्टिंग लैब तैयार होने के बाद से कोरोना वायरस जांच के लिए जिले से बाहर सैंपल भेजने की जरूरत नहीं होगी.

जल्द शुरु होगा कोरोना जांच
इस बारे में डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में जहां तक टेस्टिंग का सवाल है, टेस्टिंग के लिए टेंडर किया हुआ है. 11 या 12 तारीख में टेंडर को फाइनल किया जाना था, जिसके बाद जिसको भी कार्य आदेश मिलेगा वो लगभग 6 हफ्ते का टाइम लेगा. लेकिन अब 6 हफ्ते के अंदर जिले में टेस्टिंग फैसिलिटी उपलब्ध कराई जाएगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details