सहारनपुर: जिले में 29 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई है. 29 लोगों की रिपोर्ट में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. वहीं 24 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 6 से बढ़कर 11 हो गया है. अभी भी 120 से अधिक लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी
सहारनपुर में एक दिन पहले आई रिपोर्ट में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. 29 लोगों की रिपोर्ट में 5 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 11 हो गई है. सहारनपुर में 10 दिन के अंदर 11 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
सहारनपुर: कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 6 से बढ़कर हुई 11 - सहारनपुर मेंं कोरोना केस
यूपी के सहारनपुर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 6 से बढ़कर 11 हो गई है. अभी भी 120 से अधिक लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
![सहारनपुर: कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 6 से बढ़कर हुई 11 कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 6 से बढ़कर हुई 11](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6718961-337-6718961-1586402310247.jpg)
कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 6 से बढ़कर हुई 11
प्रशासन मस्जिदों और उन क्षेत्रों को सैनिटाइज करा रहा है जहां पॉजिटिव केस आए थे. वहीं पॉजिटिव आए व्यक्तियों की हिस्ट्री खंगाल रहा है. सीएमओ के मुताबिक अभी लगभग 120 से अधिक लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
-अखिलेश सिंह, जिलाधिकारी
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST