सहारनपुर: जिले में कोरोना पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट लगातार निगेटिव आ रही है. अब तक जिले में करीब 191 लोग कोरोना से संक्रमित मिले थे. वहीं लगातार लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने से यह आंकड़ा 72 तक पहुंच गया था. सोमवार को जिले में 31 और कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसके बाद संख्या 72 से घटकर 41 रह गई है.
सहारनपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 72 से घटकर हुई 41 - corona patient decreased to 41 in saharanpur
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटकर 41 रह गई है. जिले में लगातार कोरोना मरीजों के घटने से प्रशासन राहत की सांस ले रहा है.
देशभर में कोरोना का कहर जारी है. रोजाना कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. अगर बात करें सहारनपुर की तो जिले में अभी तक कोरोना से संक्रमित 191 लोग मिले हैं, जिनका इलाज किया गया. उनमें से बहुत से लोग ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं.
सहारनपुर में सोमवार को आई रिपोर्ट में 31 और लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 72 से घटकर 41 रह गई है. वहीं लगातार कोरोना पॉजोटिव लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने से जिला प्रशासन राहत की सांस ले रहा है.