सहारनपुर:जिले में मेडिकल कॉलेज की एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है. लापरवाही का वीडियो वायरल होने के बाद इलाज के अभाव में कोरोना पीड़ित महिला की मौत हो गई है. महिला की मौत के बाद न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, बल्कि जिला प्रशासन की भी हवाइयां उड़ी हुई हैं. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने जान बूझकर महिला के इलाज में लापरवाही की, क्योंकि एक सप्ताह पहले महिला को बेड की बजाए जमीन पर बैठाकर ऑक्सीजन लगाकर इलाज किया गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. डीएम अखिलेश सिंह स्वयं डॉक्टरों की इस लापरवाही की जांच कर रहे थे.
सहारनपुर: कोरोना मरीज के इलाज में लापरवाही का वीडियो वायरल - कोरोना मरीज के इलाज में लापरवाही
यूपी के सहारनपुर में मेडिकल कॉलेज की लापरवाही सामने आई है, जहां कोरोना मरीज को जमीन पर बैठाकर ऑक्सीजन देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अस्पताल द्वारा इलाज में लापरवाही के बाद कोरोना मरीज की मौत हो गई.
एक ओर जहां उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना मरीजों का बेहतर इलाज करने के दावे कर रही है, वहीं सहारनपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में न सिर्फ डॉक्टरों की मनमानी चल रही है, बल्कि मरीजों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है. शनिवार की शाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना पीड़ित आंगनबाड़ी कार्यकत्री की मौत हो गई. चौकाने वाली बात तो ये है कि एक सप्ताह पहले ही महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने महिला को फर्श पर बैठाकर ऑक्सीजन लगाकर इलाज शुरू किया था. जमीन पर ऑक्सीजन लगाए बैठी महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था,जिससे मेडिकल कॉलेज की इस घिनौनी करतूत से सरकार को आंखे खुल सके.
वीडियो वायरल होने के बाद डीएम अखिलेश सिंह ने वीडियो को संज्ञान लेकर मामले की जांच स्वयं अपने हाथों मे ले ली. परिजनों के मुताबिक जब से महिला का वीडियो वायरल हुआ है तभी से मेडिकल प्रशासन ने अपनी गलतियों को सुधारने की बजाए जानबूझकर महिला के इलाज में लापरवाही शुरू कर दी. सही इलाज नहीं मिलने के कारण महिला की तबियत बिगड़ गई. परिजनों ने फोन के माध्यम से हाल चाल पूछा तो डॉक्टर उनकी हालत में सुधार बताते रहे, जबकि महिला को परेशान करने के साथ उसका इलाज नहीं किया गया. शनिवार की शाम इलाज के अभाव में कोरोना पीड़ित ने मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया.