सहारनपुर: करवाचौथ के अवसर पर महिलाएं बाजारों में जमकर खरीदारी कर रही हैं. भीड़ का आलम यह है कि पैर रखने को जगह नहीं मिल रही है. भीड़ को देखकर लगा रहा है कि करवा चौथ का व्रत रख पति की लंबी आयु मांगने वाली महिलाओं के मन से कोरोना का खौफ भी निकल गया है. ऐसे में दुकानदार जहां कोरोना के दौर में मंदी की मार झेल रहे थे वह अब त्योहारों पर हो रही दुकानदारी से खुश नजर आ रहे हैं. बाजार में सुरक्षा व्यवस्था बनाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
जमकर खरीदारी कर रहीं महिलाएं
देवबंद नगर में करवा चौथ के अवसर पर महिलाएं बाजारों में जमकर खरीदारी करती दिख रही हैं. बाजारों में खूब भीड़ देखने को मिल रही है. सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए महिला पुलिसकर्मी भी तैनात की गई हैं. देवबंद में मीना बाजार महिलाओं की खरीदारी का सबसे बड़ा बाजार है. इस बाजार में महिलाओं से संबंधित हर प्रकार के सामानों की दुकानें मौजूद हैं.