सहारनपुर: अपने वेतन की मांग को लेकर बिजली विभाग के संविदा कर्मियों ने एक्सईइन ऑफिस पर जमकर प्रदर्शन किया. सभी संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इसमें ज्यादातर लाइनमैन हैं जो जिले की बिजली सप्लाई को सुचारू रूप से चलाने के लिए काम करते हैं.
लाइनमैनों ने कहा कि उनकी मांगे जबतक पूरी नहीं होती है वे हड़ताल पर डटे रहेंगे. उनके हड़ताल करनें से नगर की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. बीते वर्ष जुलाई माह से बढ़े मानदेय को तरस रहे विद्युत संविदा कर्मियों ने अब आंदोलन की राह अपना ली है. सोमवार से तहसील क्षेत्र के करीब 10 उप विद्युत केंद्रों से जुड़े करीब 120 संविदा कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान कर अधिशासी अभियंता कार्यालय के समक्ष धरना शुरू कर दिया है.