सहारनपुर:बिजली कनेक्शन को लेकर अब उपभोक्ताओं को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. दरअसल पावर कॉरपोरेशन ने नया कनेक्शन लेने के लिए झटपट कनेक्शन योजना की शुरूआत की है. इस योजना में उपभोक्ता ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से भी बिजली कनेक्शन ले सकेंगे.
झटपट कनेक्शन योजना की शुरूआत. झटपट कनेक्शन योजना की शुरूआत
- पावर कॉरपोरेशन ने नया कनेक्शन लेने के लिए झटपट कनेक्शन योजना की शुरूआत की है.
- इस योजना में उपभोक्ता ऑनलाइन आवेदन कर नया बिजली कनेक्शन ले सकेंगे.
- आवेदन करने के बाद अधिकतम 7 से 10 दिन के अंदर प्रोसेसिंग फीस का विवरण दे दिया जाएगा.
- फीस जमा होने के बाद उपभोक्ता के यहां मीटर लगाकर बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा.
विभाग की वेबसाइट पर होगा आवेदन
- आवेदक को विभाग की वेबसाइट पर जाकर झटपट कनेक्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके पश्चात उपभोक्ता को नाम पता सहित अपनी पूरी डिटेल भरनी होगी.
- डिटेल के साथ-साथ उपभोक्ता को डाक्यूमेंट्स स्कैन करके साइट पर अपलोड करना होगा.
- उपभोक्ता को पेमेंट भी ऑनलाइन करना होगा.
- रिपोर्ट के आधार पर 10 दिन में उपभोक्ता को कनेक्शन दे दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-बुलंदशहरः बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियरों का मुख्य अभियंता के दफ्तर पर प्रदर्शन
झटपट योजना केंद्रीय स्तर के उर्जा मंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इस योजना में उपभोक्ता नये कनेक्शन के लिए एप्लाई करेंगे. इस पूरे प्रोसेस के लिए झटपट कनेक्शन एक ऑनलाइन साइट भी बना दी गई है. इस साइट के माध्यम से उपभोक्ता को सब स्टेशन आने की जरूरत नहीं होगी.
-पंकज कुमार, अधीक्षण अभियंता