उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: चोर से पिस्टल लेना पड़ा मंहगा, होमगार्ड गिरफ्तार, दारोगा और सिपाही सस्पेंड - homegaurd arrested

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में डायल 100 पर तैनात दारोगा और सिपाही को चोर से पिस्टल लेना मंहगा पड़ गया. बदमाश से पिस्टल छोड़ने के बदले में 25 हजार रुपये में सौदा करके छोड़ दिया.

अवैध असलहा रखने के मामले में होमगार्ड गिरफ्तार

By

Published : Aug 13, 2019, 9:54 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर :सहारनपुर में डायल 100 पुलिस का हैरान करने वाला कारनामा सामने आया है. इसके चलते डायल 100 पर तैनात दारोगा और सिपाही को निलंबित किया गया, जबकि एक होमगार्ड को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इससे एक बार फिर उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि दागदार हुई है.

बताया जा रहा है कि डायल 100 पर तैनात पुलिस कर्मियों ने न सिर्फ एक बदमाश से पिस्टल ले ली थी बल्कि उसे छोड़ने के एवज में 25 हजार में सौदा करके छोड़ दिया था. एसएसपी के आदेश पर आरोपी दारोगा और सिपाही को सस्पेंड कर होमगार्ड को अवैध असलाह रखने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज जांच शुरू कर दी है.

अवैध असलहा रखने के मामले में होमगार्ड गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला-

  • कुछ दिन पहले झगड़े की सूचना पर डायल 100 (पीआरवी 965) ने मौके पर पहुंच कर एक बदमाश को एक पिस्टल के साथ हिरासत में ले लिया.
  • इसके बाद पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने पिस्टल और 25 हजार रुपये में सौदा कर बदमाश को छोड़ दिया.
  • उक्त बदमाश थाना कुतुबशेर में भी वांछित चल रहा था.
  • इसके चलते थाना कुतुबशेर पुलिस लंबे समय से बदमाश की तलाश कर रही थी.
  • 2 दिन पहले पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो पुलिस भी हैरान रह गई.
  • बदमाश ने एनकाउंटर के डर से डायल 100 पुलिस की पोल खोल दी.
  • निशानदेही पर पुलिस ने होमगार्ड गिरफ्तार कर उससे पिस्टल बरामद कर ली.

बदमाश से पिस्टल लेकर होमगार्ड ने रख ली थी, जबकि 25 हजार रुपये दारोगा और सिपाही ने बांट लिये. मामले की गंभीरता को देखते हुए होमगार्ड को जेल भेज दिया है, जबकि दारोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में निलंबित हुए पुलिसकर्मियो संलिप्ता मिलती है तो इनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी.
-दिनेश कुमार पी, एसएसपी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details