सहारनपुर:जिले के सदर बाजार स्थित मानव मंदिर (वृद्धाश्रम) है. इसकी स्थापना 1952 में हेल्पेज इंडिया की मदद से की गई थी. अब इस जमीन पर भूमाफिया ने अपना कब्जा करना शुरू कर दिया है. भूमाफिया ने न सिर्फ ट्रस्ट के सदस्यों से साठगांठ कर करोड़ों की जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया, बल्कि निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया. मानव मंदिर की जमीन पर कब्जे की भनक शहरवासियों को लगी तो सर्वदलीय समिति ने निर्माण कार्य रुकवा कर पुलिस से इसकी शिकायत की है.
मानव मंदिर की जमीन पर कब्जे की साजिश. जनपद में बने मानव मंदिर (वृद्धाश्रम) की स्थापना 1952 में हेल्पेज इंडिया की मदद से की गई थी. जहां कई राज्यों से आए वृद्ध रहते हैं. यहां के स्थानीय लोगों की सहायता से इनकी गुजर-बसर हो रही है. बताया जा रहा है कि मानव मंदिर के कुछ सदस्य अब इस पर अपना कब्जा जमाने की फिराक में लगे हैं. इसे भी पढ़ें:-हम न तो मादक पद्वार्थ भारत में आने देंगे और न कहीं जाने देंगे : अमित शाह
मानव मंदिर पर कब्जे की सूचना मिलते ही शहर के गणमान्य लोगों ने न सिर्फ निर्माण कार्य रुकवा दिया, बल्कि एसएसपी से मिलकर मानव मंदिर को कब्जा मुक्त कराने की मांग करते हुए भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी दिनेश कुमार पी ने थाना सदर बाजार पुलिस को जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
पूर्व विधायक वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि सहारनपुर में एक मात्र मानव मंदिर ( वृध्दाश्रम ) है, लेकिन सेवा विधिक ट्रस्ट के पदाधिकारी आनंद कुमार जैन भूमाफिया के साथ मिलकर कब्जा करना चाहता हैं. मानव मंदिर प्रांगण में वृदाश्रम के साथ स्वतंत्रता सेनानियों का कार्यलय भी है. जहां विभिन्न संगठन और शहर के लोग बेसहारा बुजुर्ग, महिला, पुरुषों की सेवा करते हैं. लेकिन 70 साल बाद मानव मंदिर को दान में जमीन देने वाले दीप प्रसाद जैन के पौत्र आनंद जैन इस जमीन पर कब्जा करने लगा है. जिसकी शिकायत अधिकारियों से की गई है.
-वीरेन्द्र ठाकुर, पूर्व विधायक