सहारनपुर: बिजली के दामों में की गई बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेसियों ने बुधवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस दौरान कांग्रेसी विधायक व अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नगर कांग्रेस कमेटी व ब्लॉक साढ़ौली कदीम कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में बस स्टैंड के पास शिविर लगाया गया.
सहारनपुर: बिजली के दामों में बढ़ोतरी का विरोध जारी, कांग्रेसियों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान - saharanpur news in hindi
प्रदेश सरकार द्वारा बिजली के दामों में की गई बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेसियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस दौरान कांग्रेस विधायक व अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला.
ये भी पढ़ें- जीवन में जल का बहुत महत्व, जल संरक्षण के लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी
अभियान की शुरुआत कांग्रेस के बेहट विधायक नरेश सैनी ने की. इस दौरान नरेश सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार को आवाम की बिल्कुल भी चिंता नहीं है. बिजली के दाम इतने बढ़ा दिए गए हैं कि आम लोग उनका बिल चुकाने में सक्षम नहीं रह हैं. सरकार नए-नए जन विरोधी नियम लागू कर जनता को परेशान करने काम कर रही है. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी हाशिम ने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो देश को विकास की ओर ले जा सकती है. कांग्रेस जनता को परेशान करने वाले नियमों का मुंहतोड़ जवाब देगी.