सहारनपुर: जिले में बुधवार को संविदा पर नियुक्ति को लेकर कांग्रेस नेता ने विरोध जताया. कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने सरकार पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार झूठ बोलने का काम कर रही है.
सहारनपुर: संविदा पर नियुक्ति को लेकर कांग्रेस नेता ने जताया विरोध - uttar pradesh news
सहारनपुर में कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने संविदा पर नियुक्ति को लेकर विरोध जताया है. उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है.
![सहारनपुर: संविदा पर नियुक्ति को लेकर कांग्रेस नेता ने जताया विरोध congress workers protested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8825016-452-8825016-1600264336195.jpg)
कांग्रेस पार्टी के फायर ब्रांड नेता इमरान मसूद का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा संविदा पर नियुक्ति को लेकर बने नए कानून पर बोलते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार जिस प्रकार से ये अध्यादेश लेकर आई है, उससे पूरी तरीके से नौजवानों के हितों के ऊपर कुठाराघात है. उन्होंने कहा कि 5 साल नौजवान ठेकेदारी के ऊपर रहेंगे. हर महीने रिश्वत देंगे, तब जाकर उनको थोड़ी बहुत सैलरी मिलेगी. उसके बाद विचार किया जाएगा कि इनको रखा जाएगा या फिर नहीं.
इमरान मसूद ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है. सरकार झूठ बोलने का काम कर रही है. सरकार रोज नई बात बताती है. उन्होंने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर बेरोजगारी दिवस मनाने का काम करेगी.