उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: दिल्ली में रविदास मंदिर को तोड़े जाने पर सहारनपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दिल्ली के तुगलकाबाद की संत रविदास मंदिर को तोड़े जाने पर कांग्रेस पार्टी के लोगों ने प्रदर्शन किया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एससी-एसटी प्रकोष्ठ के नेतृत्व में प्रदर्शन कर एडीएम एफ को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारियों ने मंदिर को दोबारा बनाए जाने की मांग की है.

दिल्ली में रविदास मंदिर को तोड़े जाने पर सहारनपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन.

By

Published : Aug 17, 2019, 4:55 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुरः दिल्ली के तुगलकाबाद में संत रविदास जी के मंदिर तोड़े जाने के बाद देश भर में आक्रोश है. सहारनपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एससी-एसटी प्रकोष्ठ के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. सरकार द्वारा दोबारा मंदिर बनाए जाने को लेकर राष्ट्रपति के नाम एडीएम को एक ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि मंदिर दोबारा नहीं बनाई जाती है तो पार्टी के लोग विशाल प्रदर्शन करेंगे.

दिल्ली में रविदास मंदिर को तोड़े जाने पर सहारनपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन.

इसे भी पढ़ेंः- सहारनपुर: बकाया भुगतान न होने पर मिलों की चीनी होगी नीलाम

600 साल पुराने मंदिर को तोड़कर संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के भक्तों की भावनाओं से खेलने का काम किया गया है. बीजेपी सरकार इसकी जिम्मेदार है. अगर संत रविदास जी का मंदिर दोबारा नहीं बनाया जाता है तो कांग्रेस पार्टी विशाल प्रदर्शन करेगी.
-शशि वालिया, जिला अध्यक्ष, कांग्रेस

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details