सहारनपुरः किसान बिल के खिलाफ देश भर में चल रहे किसानों के आंदोलन को करीब 23 विपक्षी पार्टियों ने समर्थन दिया है. कांग्रेस पार्टी लगातार किसानों का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार पर हमलावर है. ऐसे में पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने सरकार पर किसान हितों के लिए उठाई जाने वाली आवाज को दबाने का भी आरोप लगाया.
सहारनपुर पहुंचे इमरान मसून ने शायराना अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि... 'ना तड़पने की इजाजत है ना फरियाद की, घुट के मर जाए ये मर्ज़ी है इस सरकार की.' दरअसल, कांग्रेस नेता इमरान मसूद निजी कार्यक्रम में शामिल होने बेहट पहुंचे थे. कांग्रेस नेता मास्टर जमील के आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि किसान हितों के लिए सभी को आंदोलन करना चाहिए, क्योंकि अगर किसान परेशान होगा तो फिर ये व्यवस्था नहीं चल पाएगी, अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी.