उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष- प्रवचन कर रहे हैं CM योगी, जनता भेजेगी गोरखपुर - अजय कुमार लल्लू का सीएम योगी पर बयान

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सरकार की नाकामियां गिनाते हुए सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम योगी केवल भाषण मंत्री के नाम से प्रसिद्ध हो गए हैं और वह केवल प्रवचन ही कर रहे हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.

By

Published : Oct 19, 2019, 7:35 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले के गंगोह विधानसभा सीट पर सभी दलों की नजरें टिकी हुई हैं. यही वजह है कि बीजेपी समेत तमाम दल अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए चुनाव-प्रचार में जुटे हैं. शुक्रवार को जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कस्बा नानोता में चुनावी रैली को संबोधित किया तो वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगे.

ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते अजय कुमार लल्लू.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू शनिवार को कस्बा नानौता पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगे. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने न सिर्फ बीजेपी सरकार की नाकामियां गिनाईं बल्कि सीएम योगी पर जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि ढाई साल पहले जनता ने एक बड़ा जनादेश यह सोचकर दिया था कि उत्तर प्रदेश की बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था पर लगाम लगेगी. लोगों को उम्मीद थी कि किसान खुशहाल होगा, नौजवानों को रोजगार मिलेगा, लेकिन यह सरकार पूरी तरह विफल दिख रही है. हम सरकार की नाकामी को लेकर जनता के बीच जनादेश, जनता का आशीर्वाद मांगने जा रहे हैं. हमें भरोसा है कि जनता का जनादेश कांग्रेस को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें-कमलेश तिवारी हत्याकांड: परिवार ने उठाए पुलिस पर सवाल, कहा-लॉ एण्ड ऑर्डर बद से बदतर

राम मंदिर को लेकर आए फैसले पर केंद्र सरकार को घेरते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहा कि संविधान में स्पष्ट है, अगर कोई मामला न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है तो उस पर किसी पर प्रकार की टिप्पणी नहीं की जा सकती. वह संविधान को मानने वाले हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर मामले पर टिप्पणी करना संभव नहीं है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सीएम योगी केवल भाषण मंत्री के नाम से प्रसिद्ध हो गए हैं और योगी केवल प्रवचन ही कर रहे हैं. अब जनता उन्हें गोरखपुर वापस भेजना तय कर चुकी है.

ये भी पढ़ें-बसपा के बाहुबली सांसद ने बीजेपी सरकार पर लगाया आरोप, कहा- देश की धरोहर को बेच रही

स्थानीय मुद्दों के सवाल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश की हालत है. यहां कानून पूरी तरह समाप्त हो गया है, जंगल राज कायम हो चुका है. यही वजह है गंगोह विधानसभा क्षेत्र की जनता का समर्थन लगातार कांग्रेस प्रत्याशी नोमान मसूद को मिल रहा है. कांग्रेस पार्टी को प्रदेश की सभी 11 सीटों पर जनता का आशीर्वाद मिलने के साथ उपचुनाव जीतने की पूरी उम्मीद है. कांग्रेस के पास किसानों का मुद्दा है, गन्ना किसानों का 6000 करोड़ रुपये अभी तक बकाया है और अभी तक बीजेपी सरकार किसानों का भुगतान नहीं कर पाई है. इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बंद पड़ी चीनी मिलों को चालू न कराने का आरोप भी प्रदेश सरकार पर लगाया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details