उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में इमरान मसूद का बयान, कहा - कांग्रेस उपचुनाव के लिए तैयार - congress is ready for by poll in saharanpur

लोकसभा चुनाव में गंगोह विधानसभा सीट से विधायक प्रदीप चौधरी को सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई, जिसके बाद प्रदेश की सभी खाली हुई सीटों के साथ यहां भी उपचुनाव होने हैं.

पत्रकारों से बातचीत करते इमरान मसूद

By

Published : Jun 13, 2019, 6:54 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर :लोकसभा चुनाव के बाद अब उपचुनाव की अटकलें तेज हो गई हैं. सभी दलों के नेता टिकेट की दावेदारी ठोकने में लगे हैं. सहारनपुर की बात करें तो यहां की गंगोह विधानसभा सीट से विधायक प्रदीप चौधरी के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई है. जहां कुछ महीने बाद उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिसके लिए सभी दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी उपचुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार होने का दावा कर रही है, जबकि अभी तक पार्टी की ओर से प्रत्याशी के लिए किसी के नाम पर मुहर नहीं लगी है.

पत्रकारों से बातचीत करते इमरान मसूद

तैयारी उपचुनाव की:

  • लोकसभा चुनाव के बाद यह सीट खाली हो गई है.
  • प्रदेश की सभी खाली हुई सीटो पर उपचुनाव होने है.
  • उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई है.

वे उपचुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है .इस वक्त संशय की कोई स्थिति नही है. हम लोग पहले भी दूसरे नंबर पर रहे थे. इस बार भी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे और आगे भी ईमानदारी से जनता की सेवा करते रहेंगे.जनता का काम है वह किसे चुने.

इमरान मसूद ,प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस



Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details