गंगोह विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी नोमान मसूद की ईटीवी भारत से खास बातचीत
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गंगोह विधानसभा सीट पर उपचुनाव में लिए मतदान जारी है. कांग्रेस प्रत्याशी नोमान मसूद अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
कांग्रेस प्रत्याशी नोमान मसूद ने परिवार के साथ के दिया मतदान.
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा पर आज उपचुनाव हो रहा है, जिसमें सहारनपुर की गंगोह विधानसभा पर भी मतदान जारी है, जिसमें अभी तक 15 % से अधिक मतदान हो चुका है. कांग्रेस प्रत्याशी नोमान मसूद परिवार के साथ वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंचे.
परिवार के साथ किया मतदान कांग्रेस प्रत्याशी नोमान मसूद कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद के भाई हैं. इमरान मसूद जो कि लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं, जिनकी साख दांव पर लगी है. नोमान मसूद अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंचे हैं. उनके साथ उनकी पत्नी, बेटी और बेटा भी हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में नोमान मसूद ने कहा कि जनता मुझे पसंद करती है और मैने अपने क्षेत्र में काम किया है. इसलिए जनता वोट दे रही है. जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हूं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST