सहारनपुर: सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. इमरान मसूद ने अंबाला हाईवे स्थित पीएनटी सेंटर के प्राथमिक विद्यालय में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया.
सहारनपुर : कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने परिवार के साथ किया मतदान - इमरान मसूद
सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. मतदान करने के बाद उन्होंने बताया कि वह किसानों और बेरोजगारी के मुद्दोें पर चुनाव लड़ रहे हैं.
मतदान करने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में इमरान मसूद ने भाजपा और सपा-बसपा गठबंधन के दावों पर जमकर हमला बोला. इमरान मसूद ने कहा कि वह किसानों और बेरोजगारी के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह करीब दो लाख के अंतर से चुनाव जीतेंगे. इमरान मसूद ने एक मुस्लिम संगठन द्वारा गठबंधन के पक्ष में मतदान की अपील पर जहां संस्था को फर्जी करार दिया. वहीं इस बार चुनाव में अपनी जीत का दावा किया.
सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 17,22,580 मतदाता हैं, जिनमें 12,68,341 पुरुष और 10,92,784 महिला मतदाता हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी सासंद राघव लखनपाल शर्मा एक बार फिर से भाजपा के टिकट से मैदान में हैं. वहीं गठबंधन में यह सीट बीसएपी के पास है. बीएसपी से हाजी फजलुर्रहमान और कांग्रेस से इमरान मसूद मैदान में हैं. 2014 लोकसभा चुनाव में भी इमरान मसूद कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन भाजपा के सांसद राघव लखनपाल शर्मा के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.