उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 2 महिलाओं सहित कई घायल - सहारनपुर ताजा खबर

सहारनपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव शाहपुर बांस में दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में करीब दो महिलाएं समेत 12 लोग घायल हो गए है. सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

दो पक्षों में खूनी संघर्ष
दो पक्षों में खूनी संघर्ष

By

Published : Apr 19, 2022, 2:01 PM IST

सहारनपुर:जनपद में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें दो महिलाओं सहित करीब 12 लोग घायल हो गए. घटना थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव शाहपुर बांस की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.

थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव शाहपुर बांस में दो पक्षों में विवाद हो गया. गांव के अमित कुमार की चेतराम से पुरानी रंजिश थी. सोमवार रात दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर गाली-गलौज हो गया. वहीं, देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठी-डंडों से हमला होने लगा. सभी घायलों को सीएससी बेहट में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी गंभीर हालत के चलते सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

दो पक्षों में खूनी संघर्ष

यह भी पढ़ें: जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद की जमानत निरस्त, हत्याकांड मामले में गवाह को धमकाने का था आरोप

दो पक्षों में हुए खूनी संर्घष में कई लोग घायल हो गए हैं. एक पक्ष के अमित कुमार का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग उनसे गाली-गलौज कर रहे थे. उसके बाद सभी ने इकठ्ठा होकर अमित पर हमला कर दिया. वहीं, दूसरे पक्ष के चेतराम ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले उनके बच्चों को सामने वाली पार्टी ने पीटा और फिर उनसे मारपीट पर उतारू हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details