सहारनपुर:जनपद में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें दो महिलाओं सहित करीब 12 लोग घायल हो गए. घटना थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव शाहपुर बांस की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.
थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव शाहपुर बांस में दो पक्षों में विवाद हो गया. गांव के अमित कुमार की चेतराम से पुरानी रंजिश थी. सोमवार रात दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर गाली-गलौज हो गया. वहीं, देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठी-डंडों से हमला होने लगा. सभी घायलों को सीएससी बेहट में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी गंभीर हालत के चलते सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.