सहारनपुर:जिले के बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र में खनन को लेकर ग्रामीण और रॉयल्टी कर्मचारियों के बीच संघर्ष हो गया. दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले, जिसमें 6 लोग घायल हो गए. शिकायत लेकर थाने पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.
सहारनपुर में खनन को लेकर संघर्ष, कई घायल
यूपी के सहारनपुर जिले में खनन को लेकर कर्मचारियों और ग्रामीणों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. इस संघर्ष में घायल करीब 6 ग्रामीणों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामला जिले के बिहारीगढ़ इलाके के गांव फतेहपुर पेलियों का है. यहां खनन विभाग द्वारा खनन करने के लिए पट्टे की परमिशन जारी की गई है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग खनन में अपने ट्रैक्टर चलाने की मांग कर रहे हैं, जबकि खनन पट्टा धारक ट्रैक्टर नहीं चलवा रहे हैं. ग्रामीणों के आरोपों के मुताबिक, पट्टा धारक अवैध खनन करने के साथ ही वाहनों में ओवरलोड भरवा रहे हैं, जिससे हादसों का खतरा बना हुआ है.
ग्रामीणों का कहना है कि जब उन्होंने ओवरलोड वाहनों को रोका तो लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से लैस होकर आए रॉयल्टीकर्मियों ने उन पर हमला बोल दिया. इस मारपीट में करीब 6 ग्रामीणों को चोटें आई हैं. बाद में ग्रामीण कार्रवाई करने के लिए थाने पहुंचे. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जिसके बाद ग्रामीण भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले थाने में ही धरने पर बैठ गए.