सहारनपुर: जनपद में आज अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा और भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. जिला हाथरस में वाल्मीकि समाज की लड़की के साथ हुए दुष्कर्म और उसके शरीर के साथ हुई बर्बर व्यवहार को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
सहारनपुर: दुष्कर्म की वारदात के बाद वाल्मीकि समाज में आक्रोश, डीएम को सौंपा ज्ञापन - भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज
हाथरस में एक लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में अब सहारनपुर में वाल्मीकि समाज सड़क पर उतर आया है. यहां वाल्मीकि समाज के लोगों ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है.
वाल्मीकि समाज ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा एक सरकारी नौकरी देने की मांग की. साथ ही साथ वाल्मीकि समाज के लोगों ने कहा कि अगर आरोपियों को जल्द सजा नहीं दी गई तो वाल्मीकि समाज पूरे प्रदेश भर में एक बड़ी महापंचायत करेगा.
वाल्मीकि समाज ने गांव के ही कुछ लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि पीड़ित युवती के साथ पहले तो दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और बाद में पीड़िता पूरी घटना किसी को बता न दे इसके लिए उसकी जीभ तक काट दी गई. इस पूरी घटना से वाल्मीकि समाज में भारी रोष व्याप्त है, जिसको लेकर आज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.