सहारनपुर:सोमवार को मूसलाधार बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से न सिर्फ ठिठुरन बढ़ गई, बल्कि किसानों की फसल को भी इससे नुकसान हुआ है. सरसों और सब्जियों की फसल के साथ कई फसलें बर्बाद हो गई हैं, जिसके चलते जिला प्रशासन ने किसानों की सुध ली है. प्रशासन ने न सिर्फ ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन करना शुरू कर दिया है, बल्कि सभी तहसीलों के एसडीएम और तहसीलदारों को बर्बाद फसल की जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं.
जिले में सोमवार को हुई ओलावृष्टि से किसानों की कई फसलें नष्ट हो गईं. ओलावृष्टि का सबसे ज्यादा असर सरसो और सब्जियों पर पड़ा है. तहसील नकुड़, बेहट, गंगोह समेत जनपद के कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की दोहरी मार पड़ी है. ओलावृष्टि से फसल ही नहीं, पेड़ों के पत्ते भी पूरी तरह झड़ गए. फसल नष्ट होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. जिला प्रशासन ने किसानों के नुकसान का आंकलन करना शुरू कर दिया है.