उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: ओलावृष्टि से नुकसान हुई फसल का मिलेगा मुआवजा - ओलावृष्टि से नुकसान हुई फसल का मिलेगा मुआवजा

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में हुई बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं किसानों की फसल को हुए नुकसान की भरपाई के लिए जिला प्रशासन ने नुकसान का आंकलन करना शुरू कर दिया है. नुकसान का आंकलन करने के बाद उनको मुआवजा दिया जाएगा.

etv bharat
किसानों को मिलेगा मुआवजा.

By

Published : Jan 14, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:सोमवार को मूसलाधार बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से न सिर्फ ठिठुरन बढ़ गई, बल्कि किसानों की फसल को भी इससे नुकसान हुआ है. सरसों और सब्जियों की फसल के साथ कई फसलें बर्बाद हो गई हैं, जिसके चलते जिला प्रशासन ने किसानों की सुध ली है. प्रशासन ने न सिर्फ ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन करना शुरू कर दिया है, बल्कि सभी तहसीलों के एसडीएम और तहसीलदारों को बर्बाद फसल की जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं.

किसानों को मिलेगा मुआवजा.

जिले में सोमवार को हुई ओलावृष्टि से किसानों की कई फसलें नष्ट हो गईं. ओलावृष्टि का सबसे ज्यादा असर सरसो और सब्जियों पर पड़ा है. तहसील नकुड़, बेहट, गंगोह समेत जनपद के कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की दोहरी मार पड़ी है. ओलावृष्टि से फसल ही नहीं, पेड़ों के पत्ते भी पूरी तरह झड़ गए. फसल नष्ट होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. जिला प्रशासन ने किसानों के नुकसान का आंकलन करना शुरू कर दिया है.

इसे भी पढ़ें-UP में 1,300 फर्जी शिक्षक बर्खास्त, 4 हजार की मिली शिकायत

एडीएम वित्त विनोद कुमार ने बताया कि ओलावृष्टि के बाद एसडीएम और तहसीलदारों को खेतों में जाकर फसल के हुए नुकसान का मुआयना करने के निर्देश दिए गए हैं. नियमानुसार ओलावृष्टि से हुई किसी तरह की जनहानि के साथ फसलों की जांच की जाएगी. तहसीलदार द्वारा तैयार की गई जांच रिपोर्ट के आने के बाद यह रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी. इसके बाद किसानों को उनकी बर्बाद फसल का मुआवजा दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details