सहारनपुर:उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण की संख्या को देखते हुए सीएम योगी प्रभावित जनपदों का भ्रमण कर रहे हैं. सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बरेली और नोएडा का दौरा कर कोरोना वायरस को लेकर समीक्षा बैठक की है. इसके बाद सीएम शनिवार को सहारनपुर जिले के दौरे पर आ रहे हैं.
साफ-सफाई में जुटे कर्माचारी मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहता. इसके चलते सरसावा से लेकर सहारनपुर तक न सिर्फ साफ-सफाई कराई जा रही है, बल्कि सड़कों के गड्ढों को भी भरवाया जा रहा है. रास्ते में पड़ने वाले खम्भों और पुलियों पर रंगाई पुताई की जा रही है. जिले में साफ-सफाई के लिए जिले भर के सभी सफाई कर्मियों को लगाया गया है. जिले के सभी 1584 सफाई कर्मचारी सीएम योगी के आगमन को लेकर साफ-सफाई में जुट गए हैं. मेडिकल कॉलेज के बाहर और अंदर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.
साफ-सफाई में जुटे सफाई कर्मचारी
सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष बुद्ध राम ने बताया कि जिलाधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी ने सफाई कर्मियों को आदेश दिए हैं कि मुख्यमंत्री दौरे को लेकर अम्बाला हाइवे की साफ-सफाई करनी है. जिले के सभी 1584 कर्मचारी सुबह से साफ-सफाई में लगे हैं.
सीएम योगी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
मुख्यमंत्री कार्यक्रम के तहत शनिवार की दोपहर 1 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड पहुचेंगे. इसके बाद 1:15 बजे शर्किट सभागार पहुंचेंगे. यहां 1:45 बजे से 2:15 बजे तक सहारनपुर मंडल के तीनों जिलों से जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर विचार-विमर्श किया जाएगा. 2:15 बजे से 3:45 बजे तक मंडल के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों के जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारी, अपर निदेशक स्वास्थ्य और मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य के साथ कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक के बाद सीएम योगी 3:45 बजे सभागार से सरसावा एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां से 4:15 बजे राजकीय विमान से राजधानी लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे.