उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

24 अप्रैल को सहारनपुर और अमरोहा में निकाय चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे सीएम योगी - 24 अप्रैल को अमरोहा में चुनावी जनसभा

उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी चल रही है. निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. 24 अप्रैल को सीएम सहारनपुर और अमरोहा से निकाय चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 22, 2023, 10:50 PM IST

सहारनपुर:उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव जोर पकड़ने लगा है. जहां सभी दलों के नेता अपने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. वहीं, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव में पूरी ताकत झोंक रही है. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ मां शाकंभरी देवी की धरती से नगरीय निकाय चुनाव का शंखनाद करने सहारनपुर आ रहे हैं. सीएम योगी 24 अप्रैल यानि सोमवार को सहारनपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम योगी के आगमन को लेकर जहां जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. वहीं, भाजपा नेता तैयारियों में जुट गए हैं. जिसके चलते जनता रोड के महाराज सिंह डिग्री कॉलेज मैदान पर चुनावी जनसभा तैयारी की जा रहा है.

निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. सीएम योगी सहारनपुर से न सिर्फ चुनावी शंखनाद करेंगे, बल्कि मतदाताओं की नब्ज टटोलने की कोशिश करेंगे. 2023 के नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी की यह पहली जनसभा होगी. जहां से सीएम योगी नगर निगम समेत 11 नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों में चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार करेंगे.

अमरोहा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम:जनपद अमरोहा में 24 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निर्माणधीन पुलिस लाइन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. जिनकी तैयारी को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. मुख्यमंत्री के आगमन का पूरा कार्यक्रम स्थानीय प्रशासन और भाजपाइयों को प्राप्त हो गया है. जिसको लेकर प्रशासन एवं भाजपाइयों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. भाजपा विधायक राजीव तरारा ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम मिल गया है. सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. सीएम का कार्यक्रम मिलते ही जनसभा स्थल का निरीक्षण करने डीएम, एसपी शनिवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

तैयारियों को लेकर अलर्ट हुआ प्रशासन:सीएम का कार्यक्रम मिलते ही जनसभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम प्राप्त हुआ है. उनके कार्यक्रम को अच्छा बनाने के लिए हम उनकी तैयारी में जुट गए हैं और किसी तरह की कोई भी कमी नहीं आएगी. इसको लेकर हमने आज से ही कार्यक्रम के लिए तैयारियां शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: पूर्व भाजपा विधायक ने राज्यपाल को लिखा पत्र, बीसलपुर थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग की

ABOUT THE AUTHOR

...view details