सहारनपुर: भाजपा के चुनावी अभियान का शंखनाद करने सहारनपुर पहुंचे सीएम योगी ने सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी के दर्शन किए. इस दौरान सीएम योगी ने मंदिर की परिक्रमा की. जहां सीएम योगी की झलक पाने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ मंदिर के बाहर जमा रही.
दरअसल 24 मार्च से भाजपा नेलोकसभा चुनाव अभियान का शंखनाद कर दिया है. इसके अंतर्गत पूरे प्रदेश में विजय संकल्प सभा का आयोजन किया जा रहा है, जहां भाजपा के प्रमुख नेता पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को सहारनपुर पहुंचे, जहां सीएम योगी ने बेहट क्षेत्र में स्थित सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी के दर्शन करने के बाद चुनावी अभियान का शंखनाद किया.
मां शाकुंभरी देवी के दर्शन करते सीएम योगी. इस दौरान सीएम के साथ गन्ना मंत्री सुरेश राणा, आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी, सांसद राघव लखन पाल, कैराना लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. सीएम योगी के मंदिर आगमन पर सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए दो घंटे पहले ही मंदिर परिसर को खाली करा दिया गया था.
हालांकि सीएम योगी अपने तय समय से लगभग तीन घंटे देरी से पहुंचे. सीएम के पहुंचने पर मंदिर में मौजूद पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ मां शाकुंभरी देवी की पूजा-अर्चना प्रारंभ की. इस दौरान सीएम योगी ने मां शाकुंभरी देवी के चरणों में माथा टेका और प्रार्थना की. इस दौरान सीएम योगी के साथ सहारनपुर और कैराना लोकसभा सीट के प्रत्याशी भी मौजूद रहे. ज्ञात हो कि इससे पहले 2017 विधानसभा चुनावों के समय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रहे केशव प्रसाद मौर्य ने शाकुंभरी देवी के दर्शन कर यहीं से चुनाव प्रचार का शंखनाद किया था.