उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले- माफिया और गुंडों के उपचार के लिए हमारी पुलिस पर्याप्त है - CM Yogi visit to Saharanpur

सहारनपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव प्रचार का शंखनाद किया. इस दौरान सीएम ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर जमकर हमला किया.

सीएम योगी की सहारनपुर में जनसभा
सीएम योगी की सहारनपुर में जनसभा

By

Published : Apr 24, 2023, 4:01 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 10:52 PM IST

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव चरम पर है. सभी पार्टियों के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए जोर लगा रहे हैं. वहीं, भाजपा प्रत्यशियों के प्रचार की कमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों में ली है. इसी कड़ी में सीएम योगी ने सोमवार को मां शाकंभरी की पावन धरती से चुनाव का शंखनाद किया. महाराज सिंह कॉलेज मैदान से सीएम योगी ने चुनाव का शंखनाद करते हुए न सिर्फ नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्षों और पार्षदों के लिए प्रचार करते हुए विशाल जनसभा को संबोधित किया.

इस दौरान सीएम योगी ने प्रदेश में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और पूर्व की अखिलेश सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सहारनपुर विकास के पथ पर अग्रसर है. आज प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज कायम है. प्रदेश की कानून व्यवस्था आज पूरे देश में नजीर बन चुकी है. अब उत्तर प्रदेश गुंडे-माफिया अतीक का नहीं बल्कि विकास कार्यों का प्रतीक प्रदेश बन रहा है. अब यूपी में भयमुक्त माहौल बना हुआ है, क्योंकि माफिया और अपराधी अब अतीत हो गए हैं. सीएम ने कहा कि सहारनपुर में सुयोग्य चिकित्सक को महापौर प्रत्याशी बनाया गया है. यहां चिकित्सक इसिलए दिया जा रहा है कि नीचे उपचार करेगा और बाकि माफिया और गुंडों के उपचार के लिए हमारी पुलिस पर्याप्त है.

अपने कार्यकाल की गिनाईं उपलब्धियांःसीएम योगी कहा कि 2017 से पहले की सरकारों को सहारनपुर में दंगा कराने से फुर्सत नहीं थी. पहले नौजवानों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जाते थे. बहू-बेटियों को लेकर माता-पिता चिंतित रहते थे. जब से भाजपा की सरकार आई है तब प्रदेश में भय मुक्त वातावरण बना हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 6 वर्ष में 54 लाख से अधिक गरीबों को आवास दिलाया. 2 करोड़ 61 लाख गरीबों को 1-1 शौचालय, 1 करोड़ 75 लाख गरीबों को फ्री रसोई गैस कनेक्शन, 1 करोड़ 55 लाख गरीबों को फ्री बिजली कनेक्शन दिये गए हैं. ये सब डबल इंजन की सरकार बनने पर ही सभंव हो पाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 10 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना, आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 5 लाख रुपए का सालाना बीमा कवर केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें दे रहीं हैं.

शहर के विकास के लिए ट्रिपल इंजन सरकार की जरूरतः मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि शहरों और कस्बों के विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की जरूरत है. अगर शहरों में भी भाजपा के महापौर एवं चेयरमैन बन जाएंगे तो चहुंमुखी विकास होगा. क्योंकि यूपी सरकार के पास पैसे की कोई कमी नही है. सीएम योगी ने कहा कि "मैं मां शाकभरी और मां बाला सुंदरी की पावन धरा से निकाय चुनाव का शंखनाद करने आया हूं. केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार डबल इंजन से विकास कार्य कर रही हैय अब शहरों और कस्बों के विकास के लिए तीसरे इंजन की भी जरूरत है. इसलिए विकास की गति ट्रिपल इंजन से हो इसके लिए निकाय चुनाव में भाजपा के सभी प्रत्याशियों को विजय बनाकर विकास की गति को बढ़ाना होगा.'

सीएम योगी के स्वागत में संगठन ने ताकत झोंकीःबता दें कि सीएम योगी सोमवार को चुनाव प्रचार करने के लिए सहारनपुर और शामली दौरे पर पहुंचे. दोपहर 12 बजकर एक मिनट पर राजकीय वायुयान से सरसावा के वायुसेना स्टेशन पहुंचे. सीएम योगी सबसे पहले सहारनपुर पहुंचे जहां उन्होंने नगर निकाय चुनाव का शंखनाद किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर के महाराज सिंह डिग्री कॉलेज मैदान पर जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद हेलीकॉप्टर से शामली के लिए रवाना हो गए. खास बात ये है कि भाजपा नेता सहारनपुर की कुल देवी मां शाकंभरी देवी में आस्था रखते हैं. यही वजह है कि पार्टी के शीर्ष नेता हर चुनाव का शंखनाद सहारनपुर की पावन धरती से ही करते हैं. जिसका जिक्र सीएम योगी ने अपने भाषण में भी किया है. सीएम योगी के स्वागत में संगठन ने भी ताकत झोंक रखी थी. जनसभा स्थल पर सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई थी.

अमरोहा में सीएम योगी बोले, माफियाओं का ढोलक बजाने का काम किया
वहीं, अमरोहा में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कि अमरोहा की पहचान ढोलक से है. हमने माफियाओं की ढोलक बजाने का काम किया है. आपने अपने पूर्वजों की इस विरासत को नई ऊंचाई पर ले जाने का काम किया. पहले इस जनपद और क्षेत्र की पहचान उपद्रव, दंगों से होती थी, लेकिन आज उत्सव के रूप में हो रही है. सीएम ने आगे कहा कि ' मैं पिछले चुनाव में आया था तो कह कर गया था कि चीनी मिल का विस्तारीकरण होगा. आपने देख रहे होंगे, वहां युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है. पैसा भी मिल गया है. अमरोहा से गंगा एक्सप्रेस भी जा रहा है. जिससे अब दिल्ली, मेरठ, लखनऊ और प्रयागराज की दूरी बहुत कम हो जाएगी. आज अमरोहा विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. हमने वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल देने का काम किया. हमारी सरकार एक ओर विकास कार्य तो दूसरी ओर सुरक्षा व्यवस्था देने का कार्य कर रही है। अब जिले के युवाओं को दुनिया में नौकरी करने के लिए जाने की जरूरत नहीं. पहले हमारी पहचान सपा-बसपा सरकार में तमंचे वालों और गुंडों के रूप में होती थी. इतना ही नहीं गुंडे और माफिया रंगदारी वसूलने का काम करते थे. शोहदों के आतंक से बहन-बेटियां परेशान थीं, लेकिन आज हमारी सरकार में यूपी की पहचान सेफ यूपी के रूप में हो रही है. नो कर्फ्यू, नो दंगा, यूपी में सब चंगा है.'

इसे भी पढ़ें-भाजपा के चुनावी गीत पर सियासी संग्राम, गाने के बोल से अखिलेश पर साधा निशाना

Last Updated : Apr 24, 2023, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details