सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव चरम पर है. सभी पार्टियों के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए जोर लगा रहे हैं. वहीं, भाजपा प्रत्यशियों के प्रचार की कमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों में ली है. इसी कड़ी में सीएम योगी ने सोमवार को मां शाकंभरी की पावन धरती से चुनाव का शंखनाद किया. महाराज सिंह कॉलेज मैदान से सीएम योगी ने चुनाव का शंखनाद करते हुए न सिर्फ नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्षों और पार्षदों के लिए प्रचार करते हुए विशाल जनसभा को संबोधित किया.
इस दौरान सीएम योगी ने प्रदेश में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और पूर्व की अखिलेश सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सहारनपुर विकास के पथ पर अग्रसर है. आज प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज कायम है. प्रदेश की कानून व्यवस्था आज पूरे देश में नजीर बन चुकी है. अब उत्तर प्रदेश गुंडे-माफिया अतीक का नहीं बल्कि विकास कार्यों का प्रतीक प्रदेश बन रहा है. अब यूपी में भयमुक्त माहौल बना हुआ है, क्योंकि माफिया और अपराधी अब अतीत हो गए हैं. सीएम ने कहा कि सहारनपुर में सुयोग्य चिकित्सक को महापौर प्रत्याशी बनाया गया है. यहां चिकित्सक इसिलए दिया जा रहा है कि नीचे उपचार करेगा और बाकि माफिया और गुंडों के उपचार के लिए हमारी पुलिस पर्याप्त है.
अपने कार्यकाल की गिनाईं उपलब्धियांःसीएम योगी कहा कि 2017 से पहले की सरकारों को सहारनपुर में दंगा कराने से फुर्सत नहीं थी. पहले नौजवानों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जाते थे. बहू-बेटियों को लेकर माता-पिता चिंतित रहते थे. जब से भाजपा की सरकार आई है तब प्रदेश में भय मुक्त वातावरण बना हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 6 वर्ष में 54 लाख से अधिक गरीबों को आवास दिलाया. 2 करोड़ 61 लाख गरीबों को 1-1 शौचालय, 1 करोड़ 75 लाख गरीबों को फ्री रसोई गैस कनेक्शन, 1 करोड़ 55 लाख गरीबों को फ्री बिजली कनेक्शन दिये गए हैं. ये सब डबल इंजन की सरकार बनने पर ही सभंव हो पाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 10 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना, आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 5 लाख रुपए का सालाना बीमा कवर केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें दे रहीं हैं.
शहर के विकास के लिए ट्रिपल इंजन सरकार की जरूरतः मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि शहरों और कस्बों के विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की जरूरत है. अगर शहरों में भी भाजपा के महापौर एवं चेयरमैन बन जाएंगे तो चहुंमुखी विकास होगा. क्योंकि यूपी सरकार के पास पैसे की कोई कमी नही है. सीएम योगी ने कहा कि "मैं मां शाकभरी और मां बाला सुंदरी की पावन धरा से निकाय चुनाव का शंखनाद करने आया हूं. केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार डबल इंजन से विकास कार्य कर रही हैय अब शहरों और कस्बों के विकास के लिए तीसरे इंजन की भी जरूरत है. इसलिए विकास की गति ट्रिपल इंजन से हो इसके लिए निकाय चुनाव में भाजपा के सभी प्रत्याशियों को विजय बनाकर विकास की गति को बढ़ाना होगा.'