उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस के लिए अंगूर खट्टे हैं - सीएम योगी की मंडलीय समीक्षा बैठक

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में रविवार को मंडलीय समीक्षा बैठक की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से कई मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने 12 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी सभी सीटें जीतेगी. वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में उनके लिए अंगूर खट्टे हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Jun 30, 2019, 8:28 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह प्रदेश की मंडलीय स्तरीय समीक्षा बैठकों के लिए निकले हैं. चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने और प्रशासनिक संवेदनशीलता को बनाए रखने के लिए यह दौरे वर्तमान में चल रहे हैं. इससे पहले वो वाराणसी और आजमगढ़ जिले का भी दौरा कर चुके है.

मीडिया से बातचीत करते सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा-

  • लगभग 21 व्यापारिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और संगठनों से भी अलग-अलग बातचीत की गई है.
  • कानून व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिला है.
  • आमजन के मन में सुरक्षा का भाव जागृत हुआ है.
  • प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन आया है.
  • प्रदेश के अंदर निवेश की संभावना विकसित हुई है.
  • आज देश और दुनिया का हर बड़ा निवेशक प्रदेश के अंदर निवेश करने का इच्छुक है.
  • गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले पांच 5 वर्षों में गन्ना भुगतान नहीं हो पाता था.
  • वर्तमान में सरकार किसानों का गन्ना भुगतान वर्तमान में कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

जेल की स्थिति पर सीएम योगी ने कहा,

  • जेलें सुधारगृह तो हो सकती हैं लेकिन अपराध के संचालन केंद्र नहीं होने चाहिए.
  • जिले में खुलेआम तमंचा लहराने वाले अपराधियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है.

मेरठ से पलायन पर सीएम योगी ने कहा,

  • मेरे होते हुए कोई भी पलायन नहीं हो सकता है.
  • प्रदेश की 23 करोड़ जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी सरकार की है.
  • सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है.

गंगोह उपचुनाव को लेकर सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, वहां पार्टी की बड़ी जीत होगी. सभी सीटों पर पार्टी विजयी होगी. कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव हार गए. स्वाभाविक रूप से उनके लिए अंगूर खट्टे हैं.



Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details