सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह प्रदेश की मंडलीय स्तरीय समीक्षा बैठकों के लिए निकले हैं. चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने और प्रशासनिक संवेदनशीलता को बनाए रखने के लिए यह दौरे वर्तमान में चल रहे हैं. इससे पहले वो वाराणसी और आजमगढ़ जिले का भी दौरा कर चुके है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा-
- लगभग 21 व्यापारिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और संगठनों से भी अलग-अलग बातचीत की गई है.
- कानून व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिला है.
- आमजन के मन में सुरक्षा का भाव जागृत हुआ है.
- प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन आया है.
- प्रदेश के अंदर निवेश की संभावना विकसित हुई है.
- आज देश और दुनिया का हर बड़ा निवेशक प्रदेश के अंदर निवेश करने का इच्छुक है.
- गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले पांच 5 वर्षों में गन्ना भुगतान नहीं हो पाता था.
- वर्तमान में सरकार किसानों का गन्ना भुगतान वर्तमान में कराने के लिए प्रतिबद्ध है.